1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jan 2020 12:24:30 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर्ष फायरिंग के कई भयावह मामले सामने आने के बाद भी लोग इससे बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है जहां वर-वधू के जयमाल के मौके पर भरी भीड़ में युवक फायरिंग करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य दो युवकों की तलाश जारी है।
वायरल हो रहा वीडियो पटोरी पंचायत के पूर्व मुखिया की बेटी की शादी की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछले 19 जनवरी को शादी समारोह आयोजित किया गया था। शादी समारोह में दो युवक बारी-बारी से पिस्तौल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। शादी में फायरिंग का वीडियो पिछले कुछ दिनों से सहरसा में तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है। बिहरा थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने फायरिंग कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य दो युवकों की तलाश में जुटी हुई है।