DESK : साल 2020 में टीवी इंडस्ट्री से कई बुरी खबरें सामने आई है. कई एक्टर और एक्ट्रेस असमय दुनिया को अलविदा कह गए. इन सब के बीच एक और बुरी खबर टीवी इंडस्ट्री से सामने आई है. ससुराल सिमर का फेम एक्टर आशीष रॉय का मंगलवार को निधन हो गया.
आशिष रॉय लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. 54 साल के आशीष रॉय ने मंगलवार को ओशिवारा स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. आशीष ने ससुराल सिमर का, ब्योमकेश बक्शी, जीनी और जीजू समेत तमाम लोकप्रिय टीवी शोज में कमाल की भूमिकाएं निभाई थीं.
बता दें कि आशीष की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें इसी साल ICU में एडमिट करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री से आर्थिक मदद करने की मांग की थी. लॉकडाउन में आशीष आर्थिक तंगियों से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई थी.