स्कूलों में चल रहा फर्जीवाड़ा का खेल होगा खत्म, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

स्कूलों में चल रहा फर्जीवाड़ा का खेल होगा खत्म, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

DELHI : जल्द ही देश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में चल रहा फर्जीवाड़े का खेल खत्म होगा. सरकार ने देश के स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती से लेकर छात्रों की संख्या और बुनियादी ढांचे को लेकर होने वाले वाला फर्जीवाड़ा अब पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है. 


इसके लिए सरकार ने सभी स्कूलों की जानकारी को ऑनलाइन करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कौन सा विद्यालय कहां मौजूद है, यह भी जियो टैगिंग के जरिए देखा जा सकेगा. इस पर काम शुरू हो गया है और आने वाले छह महिने के अंदर सभी स्कूल ऑनलाइन हो जाएंगे. 


मानव संसाधन विकास मंत्रालय की स्कूली शिक्षा सचिव रीना डे के मुताबिक स्कूलों से जुड़ी गड़बड़ियों को पूरी तरह से रोकने के लिए देश भर के स्कूलों का जियोग्राफिकल इंफार्मेशन सिस्टम सर्वे करा रही है. इसके लिए सभी स्कूलों से जानकारी मांगी जा रही है.