सांसद मनोज तिवारी ने बिहार के बढ़ते क्राइम को लेकर की मां मुंडेश्वरी से प्रार्थना, कहा- बिहार को बचाओ मेरी मां...

सांसद मनोज तिवारी ने बिहार के बढ़ते क्राइम को लेकर की मां मुंडेश्वरी से प्रार्थना, कहा- बिहार को बचाओ मेरी मां...

KAIMUR: BJP सांसद मनोज तिवारी कैमूर जिले के मोहनिया शहर में स्थित पनास इन होटल के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि अब सरकार से क्या भरोसा, मैं मां मुंडेश्वरी से ही बिहार को बचाने की प्रार्थना कर रहा हूं.


बता दें मंगलवार को मनोज तिवारी कैमूर पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीते 8 सालों से जिस तरह से बिहार में निवेश आना शुरू हुआ था और टूरिज्म का केंद्र भी बिहार बन रहा था, लेकिन अब समय बदल गया है लगातार घटनाएं होना काफी निंदनीय है. साथ ही वे CM नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहे कि सिर्फ विशेष राज्य का दर्जा मांगने से नहीं होता है, लाइन आर्डर संभालने से सब कुछ होता है. मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार एक प्रतिभावान राज्य है बस उसे सहेजने और संभालने की जरूरत है. 


दूसरी तरफ दिल्ली के  BJP सांसद मनोज तिवारी ने बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मैं कर ही क्या सकता हूं. मां मुंडेश्वरी से बिहार को बचाने को लेकर प्रार्थना करता हूं कि बिहार को बचाओ मेरी मां. बिहार में बीतेे आठ- दस सालों से पूरी दुनिया का निवेश आना शुरू ही हुआ था. बिहार अब टूरिज्म का केंद्र बन रहा था लेकिन जिस तरह से कुछ दिनों में बिहार की स्थिति बदली है. इस पर बिहार के CM नीतीश कुमार को संज्ञान लेना चाहिए.