समर्थकों ने मान ली तेजस्वी की बात, किताब-कलम लेकर पहुंचे डिप्टी सीएम के पास

समर्थकों ने मान ली तेजस्वी की बात, किताब-कलम लेकर पहुंचे डिप्टी सीएम के पास

PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों अपने समर्थकों से लगातार मिल रहे हैं। तेजस्वी ने पार्टी के नेताओं और समर्थकों से अपील की थी कि वे मुलाकात के दौरान गुदस्ता और महंगे तोहफे लेकर न आएं, बल्कि वे अगर कुछ भेंट देना चाहते हैं तो अपने साथ कलम और किताब लेकर आएं। अब इसका असर भी दिखने लगता है और तेजस्वी के मुलाकाती उनके लिए कलम और किताब लेकर पहुंच रहे हैं। 



उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है, 'संतुष्टि और खुशी है कि मिलने वाले भेंट स्वरूप अब पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता के स्थान पर किताब-कलम लेकर आ रहे है।'



आपको बता दें, पिछले दिनों तेजस्वी यादव के समर्थक गुलदस्ता लेकर पहुंचे थे। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि मेरे लिए फूल और गुलदस्ता लेकर न आएं, क्योंकि ये अगले ही दिन सुखकर बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि मुझे अगर कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो कलम और किताब लाएं, ताकि उसका प्रयोग मैं लाइब्रेरी में कर सकूं।