SAHARSA: बिहार के सहरसा जिले में मधुमक्खियों का हमला लगातार जारी है। इसी बीच अब कोशी प्रक्षेत्र के डीआईजी शिवदिप लांडे के दफ्तर से लेकर एसपी लिपि सिंह के गोपनीय दफ्तर के बीच मधुमक्खियों ने हमला कर दिया है। राहगीरों पर मधुमक्खी के हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मधुमक्खियों के डर से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है।
जिले में आते-जाते लोगों को मधुमक्खी के हमले का शिकार होना पड़ रहा है, जो तस्वीर के माध्यम से साफ तौर पर देखा जा सकता है। वायरल वीडियो सहरसा के कोशी प्रक्षेत्र के डीआईजी शिवदिप लांडे के दफ्तर से लेकर एसपी लिपि सिंह के गोपनीय दफ्तर के बीच का बताई जा रही है। वीडियो बीते तीन दिन पहले का बताया जाता है। लगभग तीन दिनों से मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिला है, जो अब तक दो दर्जन लोगों को अपना निशाना बना चूका है।
राहगीर मधुमक्खी के आतंक से परेशान हैं। तस्वीर सहरसा एसपी लिपि सिंह के गोपनीय दफ्तर के सामने का है, जहां मधुमक्खी के शिकार व्यक्ति अपने चेहरे पर गमछा लपेट कर बचाव करते दिख रहा है। मधुमक्खी पैदल, साईकिल और बाइक से चलने वाले लोगों को भी अपना शिकार बना रहा है। ऐसे में अचानक मधुमक्खी के हमले से बाइक सवार लोगों के बीच एक्सीडेंट का भी डर बना रहता है।