सहरसा में मर्डर से सनसनी, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

सहरसा में मर्डर से सनसनी, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

SAHARSA : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सहरसा से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक शख्स का मर्डर कर के मौके से भाग निकले. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात सहरसा जिले के बसनही थाना इलाके की है. जहां महुआ उत्तरवाड़ी पंचयात के दोतारा गांव में बैखोफ अपराधियों ने एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान चोचो मण्डल के बेटे अमीक मण्डल (45) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि गोली लगते ही युवक की स्पॉट डेथ हो गई.


युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बसनही थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की डेडबॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मामले की तफ्तीश चल रही है.