सहरसा में 15 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों का आरोप- किसी का बर्थडे मनाने घर से बुलाकर ले गया था दोस्त

सहरसा में 15 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों का आरोप- किसी का बर्थडे मनाने घर से बुलाकर ले गया था दोस्त

SAHARSA: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। इस बार सहरसा में अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां बेखौफ अपराधियों ने 15 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक के सिर और पेट में ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी गयी है। घटना पतरघट थाना क्षेत्र के बिंद टोली नहर के पास की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।


मृतक की पहचान गोविंद कुमार के रूप में की गई है, जो पतरघट थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर - 9 का रहने वाला बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते देर रात मृतक के कुछ साथी किसी के बर्थडे मनाने की बात कहकर उसको अपने साथ ले गए थे।  जिसके बाद आज युवक का शव बिंद टोली नहर के पास से बरामद किया गया। अपराधियों ने युवक के सिर और पेट में दो-दो गोलियां मारी है। 


मृतक के परिजनों का कहना है कि देर रात मृतक गोविंद कुमार को उसके कुछ साथियों द्वारा बर्थ डे मनाने की बात कहकर अपने साथ ले गया, काफी रात तक जब गोविंद वापस नही लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान पता चला कि उसका शव बिंद टोली नहर के समीप पड़ा हुआ है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है। फिलहाल मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।