डूबने से 4 लड़कियों की मौत, मरने वालों में सगी बहनें भी शामिल

1st Bihar Published by: neeraj kumar Updated Fri, 20 Dec 2019 07:09:05 PM IST

डूबने से 4 लड़कियों की मौत, मरने वालों में सगी बहनें भी शामिल

- फ़ोटो

SAHARSA:  चार लड़कियां एक साथ पानी में डूब गई. जिससे सभी की मौत हो गई. मरने वाली सभी लड़कियां आपस में सहेली थी. यह घटना सहरसा के नवहट्टा की है.

साग तोड़ने गई थी लड़कियां

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी लड़कियां एक साथ साग तोड़ने के लिए घर से गई थी. साग तोड़ने के बाद सभी लौट रही थी. लौटने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले नाले में पानी अधिक था पार करने के दौरान ही सभी डूब गई. जिससे यह हादसा हो गया. 

चारों का शव बरामद

सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के मदद से चारों के शवों को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया. मरने वालों में अभिलाषा कुमारी और कोमल कुमारी सगी बहने थी. वही एक ही गांव में चार लड़कियों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.