सहरसा में नाव पलटने से 2 की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 Aug 2021 03:12:53 PM IST

सहरसा में नाव पलटने से 2 की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

- फ़ोटो

SAHARSA : बिहार के सहरसा में नाव हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नाव पर करीब आधा दर्जन लोग सवार थे जिनमें से 4 लोगों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकिन दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. 


घटना नौहट्टा के सितली इलाके में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, नाव पर करीब आधा दर्जन लोग सवार होकर जा रहे थे. तभी अचानक से नाव पलट गई. चार लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई लेकिन दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. 


इस घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों मृतकों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया. मामले की सूचना परिजनों को दी गई जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.