सहरसा: कॉलेज परिसर में कुख्यात का मर्डर, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पूरा कैंपस

सहरसा: कॉलेज परिसर में कुख्यात का मर्डर, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पूरा कैंपस

SAHARSA : सहरसा का आरएम कॉलेज परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. कॉलेज परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो गुटों के बीच कैंपस में ही भिड़ंत हो गई, जिसमें एक कुख्यात अपराधी मिक्की चौबे को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. दिनदहाड़े कॉलेज कैंपस में बड़ी वारदात से  स्टूडेंट और कॉलेज कर्मी स्तब्ध रह गए.

गोली मारने से पहले अपराधियों ने मिक्की चौबे की पिटाई की, चाकू मारा और फिर गोली मार दी. हत्या करने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. तिवारी टोला निवासी मिक्की चौबे पर सदर थाना में कई मामले दर्ज हैं. 

बताया जा रहा है कि एक दर्जन की संख्या में कॉलेज कैंपस में आए अपराधियों ने मिक्की की पहले पिटाई की और फिर मर्डर कर दिया. मिक्की की हत्या की खबर मिलते ही परिजन और तिवारी टोला के लोग आक्रोशित हो गए और शव को सदर थाना गेट पर रखकर जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोग हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.