SAHARSA: बिहार के सहरसा जिले में यूपी की ज्योति मौर्या जैसा मामला सामने आया है। BPSC की परीक्षा पास करने के बाद सरकारी शिक्षिका बनते ही पत्नी बेवफा हो गयी। यह आरोप महिला टीचर के पति का है। जो दरभंगा में उत्पाद विभाग में तैनात होमगार्ड का जवान है। उसका आरोप है कि मिलने के बहाने बुलाकर पत्नी ने एक कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घायल अनिल सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा का रहने वाला है। फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी गौतम नगर निवासी उमेश दास की पुत्री से नौ महीने पहले हुई थी। कुछ दिन पहले मेरी पत्नी का चयन शिक्षिका के रूप में हुई थी जिसके बाद से वह मुझे इग्नोर करने लगी। पति अनिल ने बताया कि उसे नौकरी दिलाने और पढ़ाने में चार लाख रुपए खर्च हुआ है। अब ससुराल वाले कहते हैं कि तुम महीने का बीस हजार रुपए कमाते हो और तुम्हारी पत्नी अब 35 हजार रुपए कमाती हैं।
अनिल ने बताया कि नौ माह पूर्व आदर्श शादी उसने शंकर चौक स्थित विवाह भवन में किया था। नौ मार्च को उसे पत्नी ने मिलने के बहाने रिफ्यूजी कॉलोनी में बुलाया और वहां एक कमरे में बंद करके जमकर पिटाई की। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।