सहरसा में दिनदहाड़े युवक का मर्डर, गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल

1st Bihar Published by: neeraj kumar Updated Sat, 15 Aug 2020 02:33:15 PM IST

सहरसा में दिनदहाड़े युवक का मर्डर, गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल

- फ़ोटो

SAHARSA : बड़ी खबर सहरसा से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.मामला सहरसा के महिषी थाना इलाके की है. 

मृतक की पहचान महिषी थाना क्षेत्र के सुखासनी गांव के रहने वाले 26 साल के अजित यादव के रुप में की गई है. युवक की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं. 

बताया जा रहा है कि अजित सहरसा में रहकर ही पढ़ाई करता था. शनिवार को अपराधियों ने महिषी थाना क्षेत्र के गमरहो गांव के समीप नोकचा मंदिर के पास उसे गोली मार दी औऱ फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और निजी नर्सिंग होम ले जाया गया,  जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.