1st Bihar Published by: Neeraj Updated Sat, 28 Aug 2021 12:05:12 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सहरसा जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर में सोये दंपति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलीबारी की इस घटना में जहां पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से जख्मी बताई जा रही है.
घटना सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र के चिरैया ओपी के चानन गांव की है. फिलहाल दंपति को गोली क्यों मारी गई है, इस बात का अबतक खुलासा नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को उलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां फिलहाल इलाज जारी है.
मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.