सहरसा में देर रात चला सर्च अभियान, पुलिस ने 70 पेटी विदेशी शराब बरामद किया, अपराधियों की तलाश जारी

सहरसा में देर रात चला सर्च अभियान, पुलिस ने 70 पेटी विदेशी शराब बरामद किया, अपराधियों की तलाश जारी

SAHARSA : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार धड़ल्ल्ले से चल रहा है. नालंदा में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद एक बार फिर पुलिस प्रशासन शराब कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. सहरसा जिले में पुलिस ने एक बार फिर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है. पुलिस ने रात में ही सर्च ऑपरेशन चलाया और विदेशी शराब बरामद की.


सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के हकपारा गाँव में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष जय शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के हकपारा गाँव विदेशी शराब की बड़ी खेप होने की सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के सत्यापनोपरांत उनके नेतृत्व में एएसआई बिरेन्द्र साह, पीएसआई वर्षा कुमारी, अरमोद कुमार सहित अन्य पुलिस बल द्वारा छापेमारी की गई. 


उन्होंने बताया कि चारदीवारी व लोहे का ग्रिल लगा परिसर में पुआल सहित अन्य जगह छुपाकर रखी गई करीब 70 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई. फिलहाल पुलिस शराब बरामद कर थाने ले गयी और आगे की कार्यवाही में जुट गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि परिसर किसका है, जहां से शराब बरामद हुई. वहीं कारोबारी को भी चिन्हित किया जा रहा है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा.