1st Bihar Published by: Niraj Singh Updated Wed, 05 Feb 2020 03:52:35 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA : सहरसा जिले की डीएम शैलजा शर्मा ने गुड ई गवर्नेंस पर अवार्ड पाकर बिहार और यूपी दोनों ही राज्यों का मान बढ़ा दिया है। यूपी में जन्मी बिहार कैडर की आईएएस अधिकारी को राष्ट्रीय ई गवर्नेंस पर सिल्वर अवार्ड मिलने जा रहा है। पूरे भारत वर्ष में ये अवार्ड महज दो डीएम को मिला है।राष्ट्रीय परिपेक्ष में ई- गवर्नेंस के लिए दिया जाने वाला यह पुरस्कार सहरसा जिले के लिए ही नहीं बल्कि बिहार राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि एवं गर्व का विषय है। वर्तमान डीएम डॉ शैलजा शर्मा के कुशल नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है।
लोक सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिये सहरसा जिला को राष्ट्रीय ई गवर्नेन्स सिल्वर अवार्ड मिल रहा है। डीएम शैलजा शर्मा मुम्बई में आयोजित 23वे ई गवर्नेन्स राष्ट्रीय सम्मेलन में प्राप्त करेंगी अवार्ड। आगामी 7- 8 फरवरी को मुंबई में आयोजित 23वें ई गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन में जिला प्रशासन को लोक सेवा में ई गवर्नेंस के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने में उत्कृष्ट और नवाचारी योजना योगदान के लिए सिल्वर अवार्ड प्रदान किया जाएगा। उक्त समारोह में यह पुरस्कार डीएम शैलजा शर्मा प्राप्त करेंगी।पूरे भारत वर्ष में मात्र दो जिले को अवार्ड मिला है जिसमें सहरसा भी शामिल हैं।
शैलजा शर्मा यूपी के मुजफ्फरनगर की मूल निवासी हैं। शैलजा शर्मा 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। बिहार कैडर में तैनात शैलजा शर्मा ने आईएएस की परीक्षा पास कर तब मुजफ्फरनगर जिले का मान बढ़ाया था आज वे उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों की बदौलत बिहार के सहरसा को राष्ट्रीय मानचित्र पर ला दिया है। इससे पहले गंभीर बीमारी कालाजार के नियंत्रण के लिए वे स्वस्थ्य भारत मेरिट पुरस्कार और स्कॉच सिल्वर पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं।