1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 02 Apr 2023 01:53:54 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: सहरसा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां जय भवानी राइस मिल में अचानक भीषण आग लग गयी। अगलगी की इस घटना में राइस मिल में रखे चावल और धान जलकर राख हो गया है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।
अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। अगलगी के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है लेकिन यह आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंची पुलिस अगलगी के कारणों का पता लगाने में जुटी है। राइस मिल में लगी आग की खबर इस तरह फैली की आस-पास के इलाके के लोग मौके पर पहुंच गये। लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गये। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।