सहरसा जेल अधीक्षक के ठिकानों पर 7 घंटे चली SVU की रेड, करीब 10 लाख कैश बरामद, जमीन के कई कागजात भी मिले

सहरसा जेल अधीक्षक के ठिकानों पर 7 घंटे चली SVU की रेड, करीब 10 लाख कैश बरामद, जमीन के कई कागजात भी मिले

SAHARSA: आय से अधिक सम्पत्ति मामले में सहरसा जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के सरकारी आवास और कार्यालय में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की। करीब 7 घंटे से ज्यादा चली इस छापेमारी में तकरीबन 10 लाख रुपये और जमीन के कई कागजात बरामद किए गये हैं।


जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी ने बताया कि कार्यालय से बरामद करीब 8 लाख 98 हजार रुपये जेल का था। एक भी जमीन का कागजात बरामद नहीं हुआ है। मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है। जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी ने सहरसा के वर्तमान जेलर मृत्युंजय कुमार पर साजिश करने का आरोप लगाया।


भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी और उसकी स्पेशल विजलेंस यूनिट की तरफ से ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। निगरानी की स्पेशल विजिलेंस से यूनिट ने आज सुबह–सवेरे सहरसा के जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की है। सहरसा जेल के अधीक्षक सुरेश चौधरी के ऊपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। सहरसा मंडल कारा अधीक्षक सुरेश चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए निगरानी की स्पेशल यूनिट ने उनके सरकारी आवास और दफ्तर में छापेमारी की। 


छापेमारी के दौरान दर्जनों प्लॉट में इन्वेस्टमेंट के दस्तावेज सहित करीब 10 लाख रुपये बरामद किये गये हैं। छापेमारी के बाद विशेष निगरानी यूनिट के डीएसपी बिपिन बिहारी ने बताया कि स्पेशल निगरानी यूनिट के द्वारा 6/22 आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया गया है।


जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में दर्जनों प्लॉट में इन्वेस्टमेंट के कागजात बरामद किया गया है और तकरीबन दस लाख कैश भी बरामद किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वही  कारा अधीक्षक से जब बात की गई तो उन्होंने इस कार्रवाई को दुश्मनी साधने की बात कही। कहा कि वर्तमान जेलर मृत्युंजय कुमार ने साजिश के तहत मुझे फंसाया है।