सहरसा: घरेलू विवाद में गोलीबारी, भाई ने भाई की गोली मारकर कर दी हत्या

1st Bihar Published by: NEERAJ Updated Sat, 15 May 2021 11:39:20 AM IST

सहरसा: घरेलू विवाद में गोलीबारी, भाई ने भाई की गोली मारकर कर दी हत्या

- फ़ोटो

SAHARSA: बड़ी खबर सहरसा से आ रही है जहां घरेलू विवाद में हुई गोलीबारी में भाई ने भाई की हत्या कर दी। घटना सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के सुगमा चौक की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने भी इस घटना को पारिवारिक विवाद बताया है। परिजनों द्वारा अब तक किसी तरह का आवेदन पुलिस को नहीं दी गयी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

बताया जाता है कि मृतक के फुफेरे भाई फुलटून सिंह की ने दो शादी की थी। जिसमें दूसरी पत्नी ने उस पर केस दर्ज कराया था। फुलटून सिंह को आशंका थी कि उसके फुफेरे भाई पवन सिंह ने ही पत्नी से उस पर केस करवाया था। इसी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में फुलटून सिंह ने अपने फुफेरे भाई पवन सिंह को गोली मारकर मौत के घात उतार दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों द्वारा अब तक किसी तरह का आवेदन पुलिस को नहीं दी गयी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।