सहरसा में दिनदहाड़े 3.30 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने रेडिएंट एजेंसी के एजेन्ट को बनाया निशाना

सहरसा में दिनदहाड़े 3.30 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने रेडिएंट एजेंसी के एजेन्ट को बनाया निशाना

SAHARSA: बिहार के सहरसा जिले में हथियार के बल पर दिनदहाड़े 3.30 लाख रूपये अपराधियों ने लूट लिया। लूट की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। बाइक पर सवार दो हथियाबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर रेडिएंट एजेंसी के एजेन्ट को निशाना बनाया। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गये। 


घटना सदर थानाा क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक स्थित शिवपुरी की है। जहां इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। छठ पूजा के अगले दिन ही सहरसा के बेखौफ अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती देने का काम किया है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। 


इलाके में लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगालने में जुटी है।सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी रजिया सुल्ताना और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कंपनी के एजेंट से घटना की जानकारी ली। पुलिस उपाधीक्षक एजाज हाफिज मानी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 3.30 लाख रुपये की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। 


फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि लूट के दौरान अपराधियों नने फायरिंग की हालांकि कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।