टिक टॉक स्टार ने कई लोगों में फैलाया कोरोना, घूम-घूम कर बनाता था वीडियो

टिक टॉक स्टार ने कई लोगों में फैलाया कोरोना, घूम-घूम कर बनाता था वीडियो

DESK: टिक टॉक स्टार ने कोरोना फैला दिया. इसके संपर्क में आने से पहले दोस्त संक्रमित हुआ और उसके बाद दोस्त के परिवार के कई लोग संक्रमित हो गए. यह मामला मध्य प्रदेश के सागर है.  

टिक टॉक बनाने वाले जो स्टार था वह जिसको कोरोना फैलाया है वह रिश्तेदार है. वह दोस्त से मिलने के लिए उसके घर आता था. वीडियो बनाने वाले युवक के कारण ही तीन और लोग संक्रमित हो गए. जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में पता किया तो कुछ नहीं था. सिर्फ संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में बताया कि टिक टॉक वीडियो बनाने वाला युवक घर आता था. 


टिक टॉक बनाने वाला सबसे पहले हुआ बीमार

बताया जा रहा है जो शख्स ने टिक टॉक वीडियो बनाता था वह कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव निकला है. उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वह वीडियो बनाने के लिए शहर में इधर से उधर आता जाता था. जिसके कारण वह खुद संक्रमित हो गया था. इस दौरान ही वह अपने दोस्त और रिश्तेदार के घर भी गया. जिसके कारण वहां पर भी संक्रमण फैल गया. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है.  अब तक 1587 कोरोना मरीज मिले है. इसमें से 80 लोगों की मौत हो चुकी है.