सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 29 Nov 2022 08:33:43 AM IST

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल

- फ़ोटो

SAHARSA: खबर सहरसा से है, जहां तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना जिले के सिमरीबख्तियारपुर-सोनवर्षा कचहरी सड़क मार्ग के भौराहा गांव की है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 




 सोमवार की देर शाम एक बाइक ने दूसरे बाइक पर बैठे दो युवकों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि बाइक सवार युवक सोनवर्षा कहचरी की ओर से सिमरीबख्तियारपुर जा रहा था। तभी एक बाइक ने दोनों युवकों को रौंद दिया और खुद मौके से फरार हो गया। 




वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे सिमरीबख्तियारपुर थाना के दरोगा मो० मुजम्मिल खान ने युवक को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक बरामद किया है। मृतक के जेब से एक इंडियन पोस्टल बैंक का कार्ड मिला है, जिसमें अकुंश कुमार नाम लिखा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।