सभी जिलों के नए प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी, बिहार सरकार ने जारी किया लिस्ट

सभी जिलों के नए प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी, बिहार सरकार ने जारी किया लिस्ट

PATNA: बिहार की राजनीतिक गलियारें से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बिहार सरकार ने जिला प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट जारी कर दी है। महागठबंधन के मंत्रियों को जिलों का प्रभारी मंत्री-सह-अध्यक्ष जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति मनोनीत किया गया है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना और भोजपुर के प्रभारी मंत्री बनाए गये हैं। वही विजय कुमार चौधरी नालंदा और शेखपुरा के प्रभारी मंत्री बनाए गये हैं।  


बिहार सरकार की ओर से जारी जिला प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट के अनुसार मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को पूर्णिया और किशनगंज का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। जबकि औरंगाबाद और सीवान के प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता को बनाया गया है। 


तेजप्रताप यादव को अरवल जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। वही मो. आफाक आलम को बक्सर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। अशोक चौधरी को रोहतास और जमुई जबकि श्रवण कुमार को समस्तीपुर का जिला प्रभारी मंत्री बनाया गया है। जिला प्रभारी मंत्रियों की पूरी लिस्ट देखिएं...