1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 07 Apr 2023 10:13:08 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लालू प्रसाद एक बार फिर सिंगापुर जा रहे हैं। दो महीने पहले सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर भारत लौटे लालू एक बार फिर सिंगापुर जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि 13 अप्रैल को लालू प्रसाद दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के किडनी ट्रांसप्लांट कराए करीब दो महीने का समय बीत चुका है। बताया जा रहा है कि लालू यादव रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर जा रहे हैं। भारत आने के बाद वो पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें तय समय पर चैकअप कराने की सलाह दे रखी है। जानकारी के मुताबिक लालू के साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर जाएंगी।
बता दें कि पिछले साल पांच दिसंबर को सिंगापुर में लालू की किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी देकर लालू को नई जिंदगी दी है। 11 फरवरी को लालू सिंगापुर से दिल्ली लौटे थे, उसके बाद से स्वास्थ्य कारणों से वे दिल्ली में ही रह रहे हैं। अब दो महीने बीत जाने के बाद लालू एक बार फिर सिंगापुर जाएंगे और वहां रूटीन चेकअप कराने के बाद वापस लौटेंगे।