PATNA: बिहार की सियासत में इन दिनों दावत-ए-इफ्तार का सिलसिला शुरू हो चुका है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें बीजेपी को छोड़ सभी दलों के नेता शामिल हुए थे। वही शनिवार को जेडीयू ने हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया और आज आरजेडी ने राबड़ी आवास में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी पैदल मार्च कर 7 सर्कुलर रोड से निकलकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे और इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव, मंत्री बिजेन्द्र यादव, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, चिराग पासवान सहित कई नेता इफ्तार में शामिल हुए।
चिराग ने कहा कि यह कोई नहीं बात नहीं है पहले भी वे राजद के इफ्तार पार्टी में पहुंच चुके है। वही इस दौरान राजद नेता भोला यादव लोगों को संबोधित कर रहे थे। इफ्तार में शामिल होने वाले रोजेदारों का स्वागत में जुटे थे। रोजेदारों के स्वागत को लेकर राजद कार्यकर्ताओं को भोला यादव आवश्यक निर्देश देते दिख रहे थे। राजद कार्यकर्ता भी रोजेदारों की स्वागत में लगे हुए थे।