राजद की बैठक में फैसला: विधानसभा अध्यक्ष के लिए अवध बिहारी चौधरी के नाम की हुई घोषणा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Aug 2022 09:57:45 PM IST

राजद की बैठक में फैसला: विधानसभा अध्यक्ष के लिए अवध बिहारी चौधरी के नाम की हुई घोषणा

- फ़ोटो

PATNA:आरजेडी ने राबड़ी आवास पर विधानमंडल दल की बैठक बुलाई थी। तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे। राजद की बैठक में फैसला लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष के लिए अवध बिहारी चौधरी के नाम की घोषणा कर दी गयी है। 


आरजेडी ने राबड़ी आवास पर विधानमंडल दल की बैठक बुलाई थी। तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों को कल सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। बैठक के बाद तेजस्वी यादव सीएम आवास गये जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। सीएम से मुलाकात के बाद राजद ने अपनी रणनीति बदली। अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावे कोई दूसरा नेता मीडिया के सवालों का जवाब नहीं देगा। 


कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बताया कि विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले विधायक दल की बैठक होती है। यह रूटीन होता है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अपार बहुमत है विश्वास मत हासिल करना है। यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। नहीं तो बहुमत से फैसला लिया जाएगा।


बीजेपी के बाद अब राजद को टास्क मिला है। बैठक की रणनीति पर किसी तरह की चर्चा नहीं करना है।.नीतीश कुमार से मुलाक़ात के बाद तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं को यह हिदायत दी है। बैठक के बाद विधायक राबड़ी आवास से निकले। इस दौरान बिहार के खान और भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ऐसी किसी भी तरह के राजनीतिक बयान से बचते नजर आए। 


आरजेडी विधानमंडल बैठक से बाहर निकलने के बाद उन्होंने साफ तौर पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। इसके पहले भी अपने आवास पर वह किसी भी तरह की राजनीतिक बयान देने से बचते नजर आए थे। गौरतलब है कि जब से सुशील कुमार मोदी के ऊपर उन्होंने बयान दिया था कि उनकी संपत्ति की जांच करवाई जाएगी जिसके बाद उनके इस बयान पर राजनीतिक बयानों का दौर सा चल पड़ा था।