RJD के मंच से लालू के अंदाज में बोले तेजप्रताप- थाना-बीडीओ-सीओ नहीं सुने तो आओ मेरे पास

RJD के मंच से लालू के अंदाज में बोले तेजप्रताप- थाना-बीडीओ-सीओ नहीं सुने तो आओ मेरे पास

PATNA : आरजेडी के खुला अधिवेशन में एक बार फिर लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने रंग जमा दिया। बिल्कुल लालू के अंदाज में ही भाषण देते हुए तेजप्रताप यादव कार्यकर्ताओं से सरकार को बदलने का आह्वान किया। एक बार फिर तेजप्रताप ने मंच से साबित किया कि लालू की तरह लोगों को अपनी ओर खींचने की कला तो वे ही जानते हैं। 

तेजप्रताप ने मंच से ही पार्टी के एक कार्यकर्ता के भाषण को दोहराते हुए कहा कि हमको लालू यादव बनना है। तेजप्रताप बोले बुलो मंडल जी ने कहा कि नौजवानों को भगत सिंह जैसा बनाना है, हम कहते हैं हमको लालू जैसा बनाना है। हमने लालू जी को देखने का काम किया है।भगत सिंह के क्रन्तिकारी विचारधारा को हम नमन करते है।इसके साथ ही दे दनादन शुरू हो गए तेजप्रताप और अपने विरोधियों पर खूब हमला बोला। उन्होनें कहा कि आरएसएस और बजरंगदल की विचारधारा को देश से उखाड़ फेंकना है। उन्होनें कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि लालू यादव की विचारधारा को जन-जन तक लेकर जाएं। बिहार की नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है।

तेजप्रताप यादव  ने कहा कि लालू जी के विचारधारा को आगे बढ़ना है।देखिए हमलोगों का पहला जीत हो गया।तेजस्वी यादव मेरा भाई मेरे आवास पर आया और बोला कि किस तरह चुनाव लड़ा जाए तो हमने कहा कि तुम बाण चलाओ हम लड़ेंगे। तेजप्रताप बोले कुरुक्षेत्र  की लड़ाई में आर -पार की नही बल्कि चिर-चार के रख देने वाली लड़ाई लड़ना है। नौजवान का खून गरम होता है इसलिए खौल जाता है।

सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए तेजप्रताप बोले, 'हमारे प्रिय चाचा सब लोग जानते है उनको। हमलोग जब मंत्री बने काम करने लगे तो नीतीश जी और सुशील मोदी जी के पेट मे दर्द होने लगा कि नौजवान आगे बढ़ने लगा।वह लगातार हमे कोसने की कोशिश करने लगे।'

तेजप्रताप यादव ने इस दौरान अपना 'तेज' अंदाज दिखाते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हो या फिर आम जनता जिसे भी जरुरत हो मेरे पास आए। उन्होनें कहा कि कई भी अपना अधिकार मांगने थाना-बीडीओ-सीओ के पास जाता है और उसे न्याय नहीं मिलता है तो सीधा मेरे पास आए, मैं उस पर कार्रवाई करुंगा।