राजद के बिहार बंद में शामिल हुए महागठबंधन के कई नेता, तेजस्वी ने किसी का नहीं लिया नोटिस

राजद के बिहार बंद में शामिल हुए महागठबंधन के कई नेता, तेजस्वी ने किसी का नहीं लिया नोटिस

PATNA:  राजद के बिहार बंद के आह्वान पर महागठबंधन के कई नेता बंद में शामिल हो रहे थे, लेकिन इन नेताओं का तेजस्वी यादव ने नोटिस तक नहीं लिया. तेजस्वी डाक बंगला चौराहा गए और भाषण देकर निकल लिए. इस दौरान किसी से बात तक नहीं किया.

उपेंद्र कुशवाहा और मदन मोहन झा से नहीं की बात

डाक बंगला चौराहा के पास तेजस्वी के भाषण को लेकर पहले से ही रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई सीनियर नेता तेजस्वी का इंतजार कर रहे थे. तेजस्वी पहुंचे भाषण दिया और 45 मिनट तक वहां पर डटे रहे. लेकिन महागठबंधन के नेताओं से बात तक नहीं किया. फिर वहां से निकल लिए. तेजस्वी के जाने के बाद भी कुशवाहा डाक बंगला पर डटे रहे. पुलिस ने कुशवाहा को हटाया. 

राजद ने शामिल होने की थी अपील

राजद ने बिहार बंद को सफल बनाने के लिए बैठक की थी. बैठक में राजद ने रालोसपा, हम, कांग्रेस और वीआईपी से बंद में शामिल होकर सफल बनाने की मांग की थी, लेकिन जब आज इसी दल के नेता बंद में शामिल हुए तो तेजस्वी ने इन नेताओं को इग्नोर कर दिया. बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में राजद ने आज बिहार बंद बुलाया था. बंद के दौरान कई जगहों पर तोड़फोड़ और मारपीट की गई हैं. 19 दिसंबर को भी बिहार बंद के दौरान जाप और वामदलों की बिहार बंद में जमकर तोड़फोड़ हुई थी.