सड़क पर संग्राम करेंगे तेजस्वी, कहा- अब नहीं लड़ेंगे तो कब लड़ेंगे

सड़क पर संग्राम करेंगे तेजस्वी, कहा- अब नहीं लड़ेंगे तो कब लड़ेंगे

PATNA : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 21 दिसंबर को राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार बंद बुलाया है. बिहार बंद को सफल बनाने के लिए तेजस्वी यादव पूरी तैयारी के साथ जुटे हैं. तेजस्वी यादव ने सभी संविधान प्रेमी, न्यायप्रिय, धर्मनिरपेक्ष दलों, गैर-राजनीतिक संगठनों और आम जनमानस से इस बंद को सफल बनाने में मदद की अपील की है. 

शुक्रवार को तेजस्वी ने बंद को सफल बनाने को लेकर एक फेसबुक पोस्ट कर शांतिपूर्वक बिहार बंद करने की बात कही है. उन्होंने सभी समर्थकों से संवैधानिक तरीक़े से अपने अपने इलाके में बंद कराने का आग्रह किया है. 


पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 'अपने हक़-अधिकार, संविधान-लोकतंत्र के लिए अब नहीं लड़ेंगे तो कब लड़ेंगे? कल लोकतांत्रिक तरीक़े से शांतिपूर्वक बिहार बंद होगा. सभी साथियों से आग्रह है संवैधानिक तरीक़े से अपने क्षेत्र में बंद का समर्थन करे.'

वहीं बिहार बंद के पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि  अगर राजद के बंद पर सरकार की तरफ़ से किसी ने भी हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें.