1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Apr 2023 07:49:23 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक अमर पासवान एवं उनके अन्य सहयोगी सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में कोर्ट परिवाद दर्ज हुआ है।
परिवादी वासुदेव पासवान ने आरोप लगाया कि उनकी खतियान जमीन में से 16.5 डिसमिल जमीन साजिश पूर्वक रजिस्ट्री करा ली वह भी किसी दूसरे के द्वारा मामले में परिवादी ने जमीन रजिस्ट्री कराने वाले और गवाह पहचान पर मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादी के अधिवक्ता कमलेश कुमार ने कहा कि अमानत में खयानत डालने का विधायक और उसके लोगों ने काम किया है और गलत तरीके से जमीन रजिस्ट्री करा लिया है इसे लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में भादवी की धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120 (बी)/34 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 20 अप्रैल निर्धारित की है।