आरसीपी सिंह पर भड़के नीतीश बोले: अरे छोड़िये उसको, उसका जवाब ललन सिंह अच्छे से देंगे

आरसीपी सिंह पर भड़के नीतीश बोले: अरे छोड़िये उसको, उसका जवाब ललन सिंह अच्छे से देंगे

PATNA: नीतीश कुमार ने तीन दशक तक अपने सबसे खास रहे आरसीपी सिंह को जवाब देने के लिए अब ललन सिंह को लगाया है. आरसीपी सिंह ने आज नीतीश पर हमला बोला था. जवाब में नीतीश बोले-अरे छोड़िये उसको, उसका जवाब ललन सिंह अच्छे से देंगे. 


बता दें कि आज आरसीपी सिंह नालंदा स्थित अपने गांव से गोपालगंज के लिए निकले थे. इसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जदयू का विलय राजद में करा दिया है. जेडीयू अब राजद की बी टीम बन गयी है. आरसीपी सिंह ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं से राय मशवरा ले रहे हैं और उसके बाद ये तय करेंगे कि भाजपा में शामिल होना है या नहीं.


शाम में पत्रकारों ने नीतीश से आरसीपी सिंह के आरोपों को लेकर सवाल पूछा. जवाब में नीतीश बोले-अरे छोड़िये, कहां किसकी बात करते हैं. ऐसे लोगॆ को छोड़िये, उसका जवाब ललन सिंह अच्छे से देंगे. पार्टी का क्या हाल हो गया था ये देख ही रहे थे न आप लोग. 


नीतीश कुमार आज पटना मेट्रो रेल के भूमिगत कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात है कि मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड काम भी शुरू हो रहा है. हमारा लक्ष्य है कि काम तेजी से हो. पटना में मेट्रो शुरू करने के लिए जो समयसीमा तय की गयी है उसके मुताबिक काम पूरा हो जाये. नीतीश ने कहा कि डिप्टी सीएम और नगर विकास मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव मेट्रो के काम की मॉनिटरिंग करेंगे.