1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Sep 2022 02:21:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। यहां जब उनसे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वे भड़क गए। सीएम नीतीश कहने लगे कि आरसीपी सिंह राजनीति में लाया कौन था ? उसे आईएएस से अपना प्राइवेट सेक्रेट्री कौन बनाया था? सीएम नीतीश ने कहा कि उसे हमनें अपनी जगह पार्टी का अध्यक्ष तक बना दिया लेकिन वह बीजेपी के साथ चला गया। उन्होंने कहा कि हमनें उसके लिए क्या नहीं किया।
जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से आरसीपी के पटना पहुंचने और उन पर हमला बोलने पर प्रतिक्रिया लेना चाहा तो उन्होंने साफ़ कहा कि वो क्या बोलता है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने तीखे अंदाज में कहा कि आप लोगों को उस आदमी के बारे में पूछना भी नहीं चाहिए।
आपको बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मिशन के तहत दिल्ली पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। इनके अलावा कई अन्य विपक्षी नेताओं से आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात होने वाली है। वहीं, नीतीश कुमार पटना से दिल्ली पहुंचे हैं जबकि आरसीपी सिंह दिल्ली से पटना पहुंच गए हैं।