रामविलास पासवान की पहली पत्नी का रो रोकर बुरा हाल, पहले से चल रही हैं बीमार

रामविलास पासवान की पहली पत्नी का रो रोकर बुरा हाल, पहले से चल रही हैं बीमार

PATNA: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी पहली पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. वह पहले से ही बीमार चल रही है. लेकिन कल रात उनके निधन की खबर मिली तो वे दहाड़ मारकर रोने लगीं. उनके परिजन और आसपास के लोग उन्हें लोग संभालने में जुटे हैं. 

इसको भी पढ़ें: रामविलास की पहली पत्नी ने किया अंतिम दर्शन, पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन




गांव में रहती हैं राजकुमारी देवी

रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी खगड़िया के शहरबन्नी गांव में रहती हैं. वह गांव पर ही रहती हैं. यही पर अपना जीवन यापन करती हैं. शहरबन्नी गांव में पिछले साल रामविलास पासवान अपने गांव आए थे. वह रामचंद्र पासवान के श्राद्ध शामिल होने के लिए आए थे. 



राजकुमारी से  1960 में हुई थी शादी

रामविलास पासवान ने दो शादियां की थीं. पहली शादी राजकुमारी देवी के साथ 1960 में की थी. जबकि दूसरी शादी 1983 में रीना शर्मा से 1983 में की थी. पहली पत्नी से रामविलास पासवान को दो बेटियां हैं- आशा और उषा. जबकि दूसरी पत्नी से उन्हें एक बेटा चिराग और एक बेटी है. ऐसे में चिराग की तीन बहनें हैं. एक सगी और दो सौतेली. बता दें कि कल केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनको एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से पूरे देश में शोक है.