DELHI : रामनवमी पर बंगाल और बिहार के कई जिलों में हुई हिंसा को लेकर अब केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गयी है। यही वजह है कि अब गृह मंत्रालय के तरफ से हनुमान जयंती को लेकर सभी राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की गयी है। इस एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारियों को लेकर सभी राज्य सरकारों को सतर्क रहने को कहा है।
दरअसल, कल पूरे देश में हनुमान जयंती का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में इस बार रामनवमी के अवसर पर बंगाल और बिहार में जो माहौल बना उसी को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय के तरफ से यह एडवाइजरी जारी की गई है। गृह मंत्रालय कार्यालय ने ट्वीट में बताया कि, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
वहीं, हनुमान जयंती को लेकर पुलिस प्रसाशन भी सतर्क हो गई है। पुलिस के जवानों ने हनुमान जयंती से पहले आज कई इलाके में फ्लैग मार्च निकाला है। इसमें कई जगहों पर राज्य पुलिस के साथ ही साथ पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी मौजूद हैं। बिहार में जिस तरह रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा पर हुए पथराव के बाद दंगा भड़क गया था। उसके बाद अब पुलिस प्रसाशन काफी अलर्ट हो गया है।