रालोसपा छोड़ राजद के खेमे में पहुंचे वृषिण पटेल, खुले अधिवेशन में मंच पर हैं मौजूद

रालोसपा छोड़ राजद के खेमे में पहुंचे वृषिण पटेल, खुले अधिवेशन में मंच पर हैं मौजूद

PATNA : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। राजनीतिक जगत से खबर है जहां एक बाऱ फिर वृषिण पटेल ने खेमा बदल लिया है। वृषिण पटेल अब पाला बदल कर आरजेडी में पहुंच चुके हैं। वृषिण पटेल आरजेडी के खुले अधिवेशन में पहुंचे हैं। 

बताया जा रहा है कि खुले अधिवेशन में वृषिण पटेल आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। वृषिण पटेल आरजेडी के खुला अधिवेशन में मंच पर विराजमान नजर आ रहे हैं। मंच पर उनके साथ आरजेडी के तमाम दिग्गज नेता नजर आ रहे हैं। 

बता दें इस वर्ष मार्च महीने में जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा( HAM)छोड़ उपेन्द्र कुशवाहा की रालोसपा का दामन थामा था। इससे पहले वृषिण पटेल जेडीयू में रहते बिहार सरकार में मंत्री भी रहे थे।