नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश बिहार में नए मंत्रियों को बंगला अलॉट: किसे कहां मिला सरकारी आवास पूरी लिस्ट देखिये? नीतीश कुमार करोड़ों बिहारियों की आन-बान और शान, JDU महासचिव 'सेतु' ने CM से मिलकर NDA को मिले अभूतपूर्व जनादेश के लिए दी बधाई सरकार बनने के बाद राबड़ी देवी को बड़ा झटका, अब खाली करना होगा सरकारी बंगला, आखिर क्या हुआ जानिये? चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे गृह मंत्री, बोले..बिहार में अब छेड़खानी करने वालों और गालीबाजों की खैर नहीं बिहार में राजस्व सेवाओं को पारदर्शी बनाने की नई पहल; अंचल कार्यालयों में CSC VLE की तैनाती से मिलेगी बिचौलियों से मुक्ति विद्या विहार समूह के संस्थापक स्व.रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती, सांस्कृतिक संध्या में ‘सूफियात’ बैंड की मनमोहक प्रस्तुति सम्राट चौधरी से लेकर चिराग तक को भद्दी-भद्दी गालियां दी...लाइव आकर बोला- मैं तुमसे लड़ने को तैयार, पुलिस ने SC/ST एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस BSTDC : बिहार में शुरू हुई नई लग्जरी बस सेवा: पटना से सिलीगुड़ी समेत इन जगहों की यात्रा होगी अब और आसान और किफायती Bihar News: बिहार के ऐसे किसानों पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, केवल इतना करते ही मिलेगा तगड़ा लाभ
1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Jul 2020 03:48:18 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के समधी-समधन की सड़क हादसे में मौत हो गई है. एक भीषण सड़क हादसे में दोनों की जान चली गई. जबकि इसी हादसे में उनकी बेटी और ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह बड़ा हादसा देहरादून में हुआ है. एसडीआरएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मसूरी से चार किलोमीटर दूर किमाडी गांव के पास रोड एक्सीडेंट हुआ है. बताया जा रहा है कि सड़क बारिश के कारण भीगी हुई थी. इस दौरान उनकी कार फिसलकर गड्ढे में जा गिरी. मरने वालों की पहचान नोएडा के रहने वाले 55 साल के नीरज त्यागी और 52 साल की उनकी पत्नी शगुन के रूप में की गई है, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के समधी-समधन बताये जा रहे हैं.

इस घटना में मृतक दंपति की 27 वर्षीय बेटी आरूषि और 35 वर्षीय ड्राइवर अशोक कुमार घायल हो गये हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जाता है कि राजीव प्रताप रुडी के समधी नीरज त्यागी और उनकी पत्नी शगुन त्यागी मसूरी से लौट रहे थे कि रास्ते में देहरादून के निकट हादसा हो गया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक नीरज त्यागी और उनकी पत्नी शगुन जदयू के वरीय नेता केसी त्यागी के भी संबंधी थे. बताया जाता है कि मृतक नीरज त्यागी दरअसल जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बहनोई थे. जिनकी शादी उनकी बहन शगुन त्यागी के साथ हुई थी. त्यागी के बहनोई नीरज त्यागी और बहन शगुन त्यागी अपने बच्चों को छोड़ने मसूरी गए थे.
घटना से पहले वे दोनों गांव चले गए थे. देहरादून के निकट ही पैतृक गांव राजपुर गांव में देवता पूजन करना था. देवता पूजन करने के बाद वे बच्चों को छोड़ने मसूरी चले गए थे. मसूरी से लौटने के दौरान सड़क हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, बिहार के भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी की बेटी की शादी नीरज त्यागी के बेटे से हुई है. नीरज त्यागी मूल निवासी यूपी के गाजियाबाद के थे, लेकिन तीन पीढ़ी पहले इनके पूर्वज राजपुर चले गए थे.