राजीव ने कहा- JP सेतु को भारी वाहनों से खतरा, परिचालन के आदेश देने वाले होंगे जिम्मेवार, रेलवे सरकार को कर चुकी है आगाह

राजीव ने कहा- JP सेतु को भारी वाहनों से खतरा, परिचालन के आदेश देने वाले होंगे जिम्मेवार, रेलवे सरकार को कर चुकी है आगाह

PATNA: छपरा से सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जेपी सेतु के ऊपर भारी वाहनों के परिचालन पर कहा कि पटना के यातायात के समस्या से हम सब प्रभावित हैं .लेकिन अपनी समस्या दूसरों पर लाद देना यह कहां का तर्कसंगत है. जो दीघा से सोनपुर के बीच में पुल है यह रेलवे ने निर्मित किया था अपने उपयोग के लिए उसके ऊपर से सड़क निर्मित भी किया गया.



खतरा को लेकर रेलवे ने बिहार सरकार को किया आगाह

राजीव ने कहा कि रेलवे ने स्पष्ट रूप से लिखकर दे दिया है कि यदि पुल पर से 16 चक्का 18 चक्का वाहनों का परिचालन होता रहा तो निश्चित रूप से रेलवे के पुल पर एक बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है रेलवे ने लिखित रूप से बिहार सरकार को आगाह पहले ही कर दिया है. इससे पहले पुल पर पहले से दरारे आ गई थी. मुझे नहीं लगता है कि बहुत दिनों तक दक्षिण बिहार को उत्तर बिहार से जुड़ा रह सकता है .अगर किसी तरीके के घटना होता है तो वे लोग जिम्मेदार होंगे जो इस तरीके के आधिकारिक निर्देश दिया है.

रोक लगाने की मांग

राजीव ने कहा कि यह परिचालन बिल्कुल गलत है तकनीकी रूप से गलत है, प्रशासनिक रूप से गलत है, आज जो पूरे उत्तर बिहार की जनता इसका लाभ उठा रही थी वह अत्यंत पीड़ा में है, परेशान है, सोनपुर की जनता परेशान है. राजीव ने यह भी कहा कि सरकार को और विशेष करके उन अधिकारियों ने जिन्होंने दीघा-सोनपुर पुल पर परिचालन करवाने का काम किया है उस पर अविलंब रोक लगानी चाहिए.