रैपिडो ने किया बिग बॉस्केट और बिग बाजार से करार, अब घर-घर करेगा सामान की डिलीवरी

रैपिडो ने किया बिग बॉस्केट और बिग बाजार से करार, अब घर-घर करेगा सामान की डिलीवरी

DESK : आज से लॉकडाउन का तीसरा हफ्ता शुरु हो रहा है. लॉ डाउन के दौरान लोगों को घर के रासन खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इ-कॉमर्स कंपनी भी एक्स्ट्रा आर्डर होने की वजह से टाइम पर लोगों को आर्डर सप्लाई नहीं कर पा रही. ऐसे में ऐप आधारित बाइक टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी रैपिडो (Rapido) ने बिग बॉस्केट, बिग बाजार और Spencer रिटेल जैसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के साथ करार किया है.ग्राहकों के घर पर सामान की डिलीवरी के लिए बिग बॉस्केट, बिग बाजार और Spencer रिटेल ने रैपिडो बाइक से डील किया है. अब ग्राहकों के आर्डर जल्द से जल्द उनके घरों तक रैपिडो बाइक की मदद से पंहुचा दिया जायेगा.


 रैपिडो बाइक टैक्सी सर्विस की शुरुआत 2015 में हुई थी. फिलहाल रैपिडो अपनी सेवा देश के 95 शहरों में प्रदान करती है.ये एक एप आधारित बाइक सर्विस है. महानगरों के साथ ही टियर II शहरों में इसका इस्तेमाल काफी लोकप्रिय है. इसकी कामयाबी की सबसे बड़ी वजह कम बजट में सफर और आसानी से उपलब्धता है.

रैपिडो बाइक वाले करेंगे फूड प्रोडक्ट्स की डिलीवरी

इस करार के बाद रैपिडो से कहा कि लोगों को जरूरत की चीजें पहुंचाने के मकसद से कंपनी ने बिग बॉस्केट, बिग बाजार और Spencer रिटेल से हाथ मिलाया है. रैपिडो की मानें तो प्रोडक्ट्स डिलीवरी को लेकर उसकी Grofers, Dunzo और FreshtoHome से भी बात चल रही है.


देश के 90 शहरों में रैपिडो डिलीवरी सर्विस

फिलहाल देश के 90 शहरों में लोगों को जरुरत की चीजें सप्लाई करने के लिए उनके 70 फीसदी बाइक राइडर (बाइक चालक) तैयार हैं. ताकि लॉकडाउन के दौरान और उस के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बाजारों और दुकानों में भीड़ इक्कठा न हो. साथ ही लोगों को जरुरत की चीजों की किल्लत न हो.

जैसा की आप जानते है कि देशभर में प्रधानमंत्री ने 24 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया है, इस वजह से जरूरत की चीजों की सप्लाई प्रभावित हुई है. लॉक डाउन के शुरुआती दिनों में  बिग बॉस्केट, ग्रोफेर्स  जैसी एप आधारित कंपनियों पर अचानक आर्डर बढ़ गई थी जिसे पूरा कर पाने में कंपनिया सक्षम नहीं थी. लेकिन अब इस तरह के करार से सप्लाई में आने वाली समस्या समाप्त  हो जाएगी.