ब्रेकिंग न्यूज़

श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar Assembly Elections : बिहार चुनाव को लेकर बॉर्डर हुआ सील, बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू-राबड़ी की एक और बेटी मुश्किल में: ED की टीम रागिनी यादव से कर रही पूछताछ

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Apr 2023 05:55:29 PM IST

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू-राबड़ी की एक और बेटी मुश्किल में: ED की टीम रागिनी यादव से कर रही पूछताछ

- फ़ोटो

DELHI: रेलवे में जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में लालू-राबडी परिवार के एक और सदस्य ईडी की रडार पर आ गयी है. दिल्ली में ईडी दफ्तर में लालू-राबडी की बेटी रागिनी यादव से पूछताछ हो रही है. एक दिन पहले ही ईडी ने तेजस्वी यादव से तकरीबन 9 घंटे तक पूछताछ की थी. उसी मामले में रागिनी यादव से पूछताछ की जा रही है।


बुधवार को लालू-राबडी की बेटी रागिनी यादव ईडी मुख्यालय पहुंची. रागिनी यादव ईडी मुख्यालय पहुंची तो उनके साथ उनके पति राहुल यादव भी थे. हालांकि राहुल यादव ने उन्हें ईडी कार्यालय के मेन गेट पर ही छोड दिया और वहां से निकल गये. इसे बाद ईडी अधिकारियों ने रागिनी यादव से पूछताछ शुरू की. ईडी सूत्रों के मुताबिक रागिनी यादव को कई कागजात दिखा कर उनसे जानकारी ली जा रही है।


क्यों हो रही है रागिनी से पूछताछ?

दरअसल रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी की टीम ने ये पाया कि दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में लगभग 150 करोड़ रूपये के एक मकान और प्लॉट को लालू परिवार ने सिर्फ चार लाख रूपये में अपने कब्जे में कर लिया. ये प्लॉट एक कंपनी के नाम पर था. लालू परिवार ने चार लाख रूपये में उस कंपनी के सारे शेयर खरीद लिये. एबी एक्सपोर्ट्स नाम की इस कंपनी के ज्यादातर शेयर तेजस्वी यादव के नाम हैं. जबकि कुछ शेयर रागिनी यादव के नाम पर हैं. रागिनी यादव फिलहाल उस कंपनी की डायरेक्टर भी हैं और वहां उनका नाम रागिनी लालू दर्ज है. ईडी की टीम उसी मामले में रागिनी यादव से पूछताछ कर रही है।


बता दें कि इस केस में इससे पहले ईडी की टीम ने लालू प्रसाद यादव की सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद डाक्टर मीसा भारती से भी पूछताछ की थी. पिछले 25 मार्च को मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उसके बाद तेजस्वी यादव से 11 अप्रैल को लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की गयी थी।


कौन हैं रागिनी यादव?

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सात बेटियां और दो बेटे हैं. सात बेटियों में से रागिनी यादव लालू प्रसाद की चौथे नंबर की बेटी है. रागिनी यादव की शादी 2012 में समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव से हुआ था. शादी के बाद 2017 और 2022 में रागिनी यादव के पति राहुल यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तरप्रदेश से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव जीत नहीं पाए थे. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में राहुल यादव ने बताया था कि उनके पास करीब 25 करोड़ रूपए की संपत्ति है. पिछले कुछ दिनों ईडी और सीबीआई ने लालू परिवार से जुड़े जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, उनमें रागिनी यादव का घर भी शामिल था।