DESK : कोरोना संकट के बीच अनलॉक फेज में लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही रेल सेवाएं बहाल हो जाएगी. तीन महीने से ठप पड़े ट्रेनों के संचालन को लेकर एक बार फिर से लोगों को निराशा हाथ लगी है. रेलवे के एक निर्णय के बाद यह साफ होता दिखाई दे रहा है कि 14 अगस्त से पहले ट्रेन नहीं चलेगी.
भारतीय रेलवे सभी नियमित ट्रेनों के लिए 14 अप्रैल तक बुक की गई सभी टिकटों की पूरी बुकिंग राशि वापस कर देगा.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे ने सभी जोन को एक सर्कुलर जारी कर 14 अप्रैल से पहले बुक किए गए सभी टिकट को रद्द करने और टिकटों का पूरा रिफंड जेनरेट करने के फैसले की जानकारी दी है. रेलवे की तरफ से जारी सर्कुलर के बाद यह माना जा रहा है कि अभी समान्य ट्रेनें चलने में वक्त लगेगी.
वर्तमान नियमों के अनुसार, यात्रियों को टिकट रद्द करने की आवश्यकता नहीं है, अगर रेलवे ट्रेनों को रद्द करता है और ऑटोमेटिक रिटर्न की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि 24 मार्च की आधी रात से रेलवे की नियमित ट्रेनें बंद हैं. वहीं 12 मई से कई एसी स्पेशल और एक जून से 200 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है.