मिशन 2024 पर नजर: राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले नीतीश..अधिक से अधिक पार्टियों को एकजुट करेंगे, सबकुछ हो गया फिक्स

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Apr 2023 02:42:14 PM IST

मिशन 2024 पर नजर: राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बोले नीतीश..अधिक से अधिक पार्टियों को एकजुट करेंगे, सबकुछ हो गया फिक्स

- फ़ोटो

DELHI: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। आज दूसरे दिन नीतीश कुमार ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे। 


राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष को एक करने की दिशा में कदम उठाएंगे। जो भी साथ आएगा उसे साथ लेकर चलेंगे। विपक्ष को एकजुट करने का ऐतिहासिक कदम उठाएंगे। देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। संस्थानों पर हमला हो रहा है। वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सभी पार्टियों को एकजुट करेंगे। 


नीतीश कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करेंगे उसके लिए हमलोग कोशिश करेंगे। एक साथ मिलकर हम आगे चलेंगे। आज जो बात हो गयी है उसी के आधार पर हम लोग काम करेंगे और फिर एक बार बैठक कर इस संबंध में बातचीत करेंगे।