पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का लखनऊ में निधन, ट्रामा सेंटर में ली अंतिम सांस

1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Aug 2022 03:18:26 PM IST

पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का लखनऊ में निधन, ट्रामा सेंटर में ली अंतिम सांस

- फ़ोटो

 DESK: झारखंड और असम के राज्यपाल रहे सैयद सिब्ते रजी का शनिवार को लखनऊ में निधन हो गया। सिब्ते रजी किंग जार्ज मेडिकल कालेज में हृदय रोग का इलाज करवा रहे थे। इसी दौरान ट्रामा सेंटर में उन्होंने अंतिम सांस ली। 


इस घटना से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर हैं। कांग्रेस नेता सैयद सिब्ते रजी का जन्म 7 मार्च 1939 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ था। रायबरेली के हुसेनाबाद हायर सेकेन्ड्री स्कूल से मैट्रिक करने के बाद शिया कॉलेज में उन्होंने दाखिला लिया। 


जिसके बाद वे राजनीति में कदम रखें। लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम करने के बाद 1969 में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस में शामिल हो गये। 1971 में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने। 1980 से 1985 तक वे राज्यसभा सदस्य रहे। सैयद सिब्ते रजी झारखंड और उड़िसा के राज्यपाल रहे।