PURNEA : जिले के नितेन्दर पंचायत के कन्हारिया गांव में दो लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ के पानी में डूबने में दोनों व्यक्तियों की जान गई है. इस घटना के बाद मृतकों के घर में मातमी सन्नाटा छा गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कान्हारिया गांव के रहने वाले मोसिम का 25 वर्षीय पुत्र गुलाम रसूल खेत देखने जा रहा था. परमान नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण पानी चारों तरफ फैला हुआ है. सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है. रसूल सड़क से होते हुए जा रहा रहा था. कटाव वाले स्थल पर बहाव तेज होने के कारण उसका पैर फिसल गया और गड्ढे के गहरे पानी में गिर गया.
पानी की धार इतनी तेज थी वह बाहर नहीं आ पाया. इसी दौरान उसे बचाने मो. जाबिर के 24 साल का बेटा नूर आलम को भी पानी की तेज धार ने अंदर ही दबा दिया. लोगों के सहयोग से दोनों के नदी से निकाला गया. इसके बाद दोनों को उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि दोनों एक ही गांव के अलग-अलग परिवार के है. स्थानीय लोगों के अनुसार गुलाम रसूल और नूर आलम दोनों को तैरना नहीं आता था.