पूरबिया एक्सप्रेस के एसी कोच से अचानक निकलने लगा धुंआ, दहशत में आ गए रेल यात्री

1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Jan 2020 06:49:07 PM IST

पूरबिया एक्सप्रेस के एसी कोच से अचानक निकलने लगा धुंआ, दहशत में आ गए रेल यात्री

- फ़ोटो

SAHARSA : सहरसा रेलवे स्टेशन पर सहरसा-आनंद बिहार पूरबिया एक्सप्रेस के एसी कोच में अचानक धुंआ निकलने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि रेलवे प्रशासन की तत्परता से बड़ी घटना को टाल दिया गया। 

घटना के सिलसिले में बताया जा रहा है कि सहरसा से आनंद बिहार को जाने वाली पूरबिया एक्सप्रेस स्टेशन से खुलने ही वाली थी कि लोगों की नजर गाड़ी के एसी फर्स्ट क्लास की छत से निकल रहे धुंए पर पड़ी। आनन-फानन में स्टेशन प्रबंधन को इसकी सूचना दी गयी। इसके बाद रेलवे मेंटेनेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर गड़बड़ी को दुरुस्त किया। 

बताया जा रहा है कि धुंआ ट्रेन के कपलिंग बॉक्स से निकल रहा था। हालांकि रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इस कवायद में ट्रेन एक घंटे से ज्यादा देरी से स्टेशन से खुली।