PATNA: पिछले 6 महीने से बिहार के अलग-अलग जिलों में जन सुराज पदयात्रा कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजनेता बनने की ओर एक औऱ कदम बढा दिया है. वैसे प्रशांत किशोर ये कह रहे हैं कि पूरे बिहार की यात्रा पूरी कर लेने के बाद वे राजनीतिक पार्टी बनाने पर चर्चा करेंगे लेकिन उन्होंने जिलों में अपनी कमेटी के गठन का काम शुरू कर दिया है. प्रशांत किशोर ने जन सुराज अभियान की पश्चिम चंपारण कमेटी का गठन किया है. इसमें कुल 29 पदाधिकारी बनाये गये हैं।
प्रशांत किशोर की ओऱ से ये जानकारी दी गयी है कि जन सुराज अभियान को जमीन पर उतारने और संगठन के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए संस्थापक सदस्यों की सर्वसम्मति से कुल 29 पदाधिकारियों का चयन किया गया है. सभी पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे जन सुराज की सोच और प्रशांत किशोर के विजन को घर-घर पहुंचाएंगे और बिहार में एक नई राजनीतिक व्यवस्था बनाने की कोशिश को तेज करेंगे।
पश्चिम चंपारण जिला कार्यवाहक समिति के पदाधिकारियों की सूची में तुलसी चौधरी को सभापति और बिकई महतो को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं 4 अनुमंडल अध्यक्षों में कृष्णा बिंद, बुधई राम, विष्णु गुप्ता, अब्दुल सत्तार को चयनित किया गया है। गुलरेज अख्तर को जिले का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. इसके अलावा जिले में जन सुराज अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जिले स्तर पर एक अभियान समिति यानी कैंपेन कमिटी बनाई गई है. अभियान समिति में रामदेव महतो को अध्यक्ष और काशी बैठा को संयोजक चुना गया है. इस समिति में 9 अन्य सदस्यों को भी शामिल किया गया है. देखिये पश्चिम चंपारण जिले में प्रशांत किशोर की कमेटी में कौन कौन लोग शामिल हैं।