1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 May 2022 01:44:08 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: बिहार में घूसखोरी का मामला लगातार सामने आते रहता है। इसी कड़ी में सहरसा के सौरबाजार प्रखंड कार्यालय में एक बार फिर एक भ्रष्ट अधिकारी का घुस लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल विडियो सौरबाजार के अंचल नाजीर मृत्युंजय राम का बताया जा रहा है, जिसमें उन्हें साफ तौर पर रूपये लेते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़ित जमीन संबंधित एनआर रसीद कटवाने के लिए कई दिनों से अंचल कार्यालय आ रहा था और अधिकारी उसे लगातार घुमा रहे थे।
वहीं पीड़ित से एनआर रसीद कटाने के नाम पर भ्रष्ट नाजीर मृत्युंजय राम ने घुस में दो हजार रूपए ले लिए, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि भ्रष्ट अंचल अधिकारी नाजीर किस तरह से काली कमाई से अपना पॉकेट भर रहे हैं और पीड़ित से ऊपर से भी रूपये देने की बात कर रहे हैं।