पुलिस ने बाइक सवार के सिर पर मारा डंडा, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

पुलिस ने बाइक सवार के सिर पर मारा डंडा, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

JAMUI : पुलिस का काम है नागरिकों की रक्षा करना लेकिन जमुई में यही रक्षक नागरिकों के लिए जानलेवा साबित होते जा रहे हैं. दरअसल, सड़क पर बाइक से जा रहे युवक पर टाउन थाना की पुलिस की दबंगई देखने को मिली. 


जमुई न्यू टोला बिहारी निवासी दशरथ सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सौरभ सिंह अपने एक दोस्त के साथ हरनाहा स्थित सेंट्रल बैंक से रुपए निकालने जा रहा था. तभी अतिथि पैलेस मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रहे सदर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक राजेश कुमार ने उक्त बाइक चालक को रुकने को कहा लेकिन जब तक युवक बाइक रोकता तब तक वहां मौजूद एक जवान बाइक सवार युवक के सिर पर लाठी से वार कर दिया. 


सिर पर चोट लगने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर पास खड़े दूसरे वाहन से जा टकराई. इस दुर्घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया. युवक के घायल होने पर पुलिस जवान उसे उठाकर बाईपास रोड स्थित डॉ. राजेश कुमार के क्लीनिक में भर्ती कराया जहां युवक का प्राथमिक उपचार किया गया.  इधर परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य पर सवाल उठाया गया तो मामले को बिगड़ता देख पुलिस जवानों ने परिजनों से माफी मांगते हुए मामले को शांत कराया.