ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Apr 2023 02:24:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी। दोनों की हत्या मीडिया और पुलिस के सामने किये जाने को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। इस वारदात को लेकर विपक्ष यूपी सरकार पर हमलावर है और योगी सरकार को घेरने में लगी है।
इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। वही बिहार में भी इस घटना को लेकर सिरायत गर्म गयी है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस घटना क लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार पुलिस को चुड़ी ना पहनाएं।
पटना से समस्तीपुर जाने के दौरान हाजीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार पुलिस को भी खुली छूट दी जानी चाहिए। पुलिस को चुड़ी पहनाने का काम नहीं करना चाहिए। पुलिस को छूट देंगे तब ही कानून का राज स्थापित हो सकेगा।
बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के पास शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद अब यूपी पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। इसके साथ ही प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, माफिया अतीक और उसके भाई को गोली मारने वाले तीनों हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों को थाने ले जाया गया है। इस बीच एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, गिरफ्तार किए गए तीनों हमलावरों के नाम भी सामने आ गए हैं। अतीक अहमद पर गोली चलाने वाले हमलावरों में अरुण मौर्या, नवीन तिवारी और सोनू का नाम शामिल है।
बताया जा रहा है कि, अज्ञात वाहनों से आए हमलावर इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही बाहुबली की हत्या के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। वहीं, मौके पर पुलिस के साथ आरएएफ को भी बुला लिया गया है। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और आरएएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं। शहर में दंगे की स्थिति पनप रही है।
बता दें कि अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए लाया गया था। यही पर पत्रकार बनकर तीन हमलावर पहुंचे। अन्य पत्रकार जब अतीक से बात करने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान एक हमलावर ने सबसे पहले अतीक की कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता अशरफ को भी गोली मार दी गई। अशरफ को आगे और पीछे दोनों तरफ से हमला किया गया। इस दौरान अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गयी।