तेज रफ्तार पुलिस वैन ने मारी दो बच्चों को ठोकर : सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Thu, 09 May 2024 02:30:21 PM IST

तेज रफ्तार पुलिस वैन ने मारी दो बच्चों को ठोकर : सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती

- फ़ोटो

SAHARSA : सहरसा में पुलिस वैन की चपेट में आने से दो स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। आनन-फानन में घायल दोनों मासूम बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों बच्चे खतरे से बाहर बताए जाते हैं। घायल बच्चों की पहचान शानवी और आर्यन के रूप में हुई है। 


दोनों बच्चे नया बाजार स्थित माउंट कार्मेल प्राइवेट स्कूल के छात्र और छात्रा हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों बच्चे अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एक पुलिस की वैन ने बच्चों को ठोकर मार दी। जिसके बाद घायल बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चों के परिजनों ने बताया कि पुलिस की गाड़ी काफी स्पीड में थी। इसी दौरान स्कूल की छुट्टी हो गयी और दोनों बच्चे पुलिस की गाड़ी की चपेट में आ गए।