ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी ने कहा.."ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान"

पोखर से मिली महिला और बच्ची की लाश, ग्रामीणों ने हत्या की जतायी आशंका

पोखर से मिली महिला और बच्ची की लाश, ग्रामीणों ने हत्या की जतायी आशंका

04-Aug-2021 09:10 PM

Reported By: Neeraj

SAHARSA: सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड के किशनपुर स्थित पोखर में अज्ञात महिला व बच्ची की लाश मिलने के साथ ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पोखर से मिले दोनों शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 



दरअसल पूरा मामला पतरघट ओपी क्षेत्र के किशनपुर पंचायत का है जहां ठाकुरबाड़ी पोखर में बुधवार को दोपहर बाद पानी के जलकुंभी में एक बच्ची सहित एक महिला की शव नदी में तैरता मिला। स्थानीय लोगों की माने तो बुधवार को दोपहर बाद मवेशी का चारा लाने गये लोगों की नजर महिला और बच्ची की लाश पर पड़ी। शव पानी के ऊपर जलकुंभी के बीच फंसा हुआ था। 



शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गई। शव को देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शव मिलने की जानकारी पतरघट ओपी पुलिस एवं अंचलाधिकारी को दी।



शव मिलने की जानकारी मिलते ही सीओ सुक्रान्त राहुल, सीआई अनिल  मिश्र सहित सहायक पुलिस निरीक्षक अम्बिका शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तब स्थानीय लोगों के मदद से शव बाहर निकाला गया। स्थानीय लोग शव को देख हत्या कर शव को छिपाने की बात कर रहे हैं। शव को देखकर प्रथम दृष्टया यह मामला  हत्या का प्रतीत होता है। हालांकि अबतक शव की पहचान नहीं हो पाई है।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। पतरघट ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम  के लिये भेजा गया है। लाश की पहचान होने और परिजनों के सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।


Editor : Jitendra Vidyarthi